नामोटोला व राहरगोड़ा में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव (फोटो डीएस- 3
जमशेदपुर. परसुडीह के नामोटोला और राहरगोड़ा में जिला पार्षद राजकुमार सिंह ने ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का छिड़काव कराया. श्री सिंह ने बताया कि पार्षद क्षेत्र के सभी 10 पंचायत में छिड़काव कराया जायेगा. साथ ही जरूरत पड़ने मेडिकल कैंप भी लगाया जायेगा. इस अवसर पर पंकज सिन्हा, सुजीत अंबष्ट, त्रिदेव चटराज समेत अन्य […]
जमशेदपुर. परसुडीह के नामोटोला और राहरगोड़ा में जिला पार्षद राजकुमार सिंह ने ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का छिड़काव कराया. श्री सिंह ने बताया कि पार्षद क्षेत्र के सभी 10 पंचायत में छिड़काव कराया जायेगा. साथ ही जरूरत पड़ने मेडिकल कैंप भी लगाया जायेगा. इस अवसर पर पंकज सिन्हा, सुजीत अंबष्ट, त्रिदेव चटराज समेत अन्य उपस्थित थे.