14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रथ यात्रा में विधायक की उपस्थिति में अतिरिक्त एसपी द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहार

रायरंगपुर. जगन्नाथ प्रभु की 28 वीं भव्य रथ यात्रा आज आयोजित हुई. सुबह श्री विग्रहों की पहली यात्रा के बाद मंदिर परिसर में भक्तों के द्वारा भगवान की प्रतिमा को रथ पर आसीन किया गया. इसके बाद सुबह करीब 5:30 बजे से भारी संख्या में भक्तों ने रथ को खींचना शुरू किया. इसी दौरान समाचार […]

रायरंगपुर. जगन्नाथ प्रभु की 28 वीं भव्य रथ यात्रा आज आयोजित हुई. सुबह श्री विग्रहों की पहली यात्रा के बाद मंदिर परिसर में भक्तों के द्वारा भगवान की प्रतिमा को रथ पर आसीन किया गया. इसके बाद सुबह करीब 5:30 बजे से भारी संख्या में भक्तों ने रथ को खींचना शुरू किया. इसी दौरान समाचार संकलन करने गये पत्रकारों के साथ अतिरिक्त एसपी गोविंद चंद्र मल्लिक ने दुर्व्यवहार किया व हाथापाई की. प्रतिवर्ष रथयात्रा के मौके पर रथ यात्रा कमेटी के द्वारा पत्रकारों के लिए विशेष प्रवेश पास की व्यवस्था की जाती है. परंतु इस वर्ष बीजद के दलीय कार्यकर्ताओं को पास-वितरण की जिम्मेदारी दिये जाने के कारण सभी पत्रकारों को पास नहीं प्राप्त हो सका. जिसके चलते ऐसी घटना हुई. इस बाबत देर शाम पत्रकार संघ के लोगों ने उपजिलापाल के समक्ष अतिरिक्त एसपी के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की शिकायत की. इस घटना को लेकर जिले भर के पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन की घोर निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें