इएसएस का बेहतर रिस्पांस नहीं, होगा पुनर्विचार : एमडी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि इएसएस का अबतक बेहतर रिस्पांस नहीं मिला है, लेकिन हालात सुधरेंगे और रिस्पांस भी बेहतर होगा. श्री नरेंद्रन शनिवार को कदमा स्थित कमेटी मेंबर मोहम्मद रफीक के आवास पर प्रभात खबर से संक्षिप्त बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील में […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि इएसएस का अबतक बेहतर रिस्पांस नहीं मिला है, लेकिन हालात सुधरेंगे और रिस्पांस भी बेहतर होगा. श्री नरेंद्रन शनिवार को कदमा स्थित कमेटी मेंबर मोहम्मद रफीक के आवास पर प्रभात खबर से संक्षिप्त बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील में नौकरी की इतनी मांग होना, कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात है. कंपनी के कर्मचारी नौकरी छोड़ना नहीं चाहते हैं. कर्मचारी इएसएस का ऑफर आखिर क्यों नहीं ले रहे हैं, यह देखने वाली बात है. इसे लेकर विचार चल रहा है. इएसएस की वर्तमान स्कीम पर पुर्नविचार या इसे और आकर्षक बनाने की कोशिश होगी के सवाल पर श्री नरेंद्रन ने कहा कि अभी विचार करने की नौबत नहीं आयी है. हम फिलहाल बेहतर रिस्पांस की कोशिश करेंगे. बाद में जरूरत पड़ने पर इएसएस की वर्तमान स्कीम पर पुनर्विचार किया जायेगा.