रंगदारी के लिए जानलेवा हमला
आदित्यपुर : नदी से हो रहे अवैध बालू उठाव के कारण हुई घटना, दो घायल गम्हरिया : आदित्यपुर थाना के सापड़ा गांव में रंगदारी देने से मना करने पर कुछ लोगों ने गम्हरिया निवासी अजय मुमरू व बबलू सिंह पर तलवार व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. घटना शनिवार की है. हमले में […]
आदित्यपुर : नदी से हो रहे अवैध बालू उठाव के कारण हुई घटना, दो घायल
गम्हरिया : आदित्यपुर थाना के सापड़ा गांव में रंगदारी देने से मना करने पर कुछ लोगों ने गम्हरिया निवासी अजय मुमरू व बबलू सिंह पर तलवार व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. घटना शनिवार की है. हमले में अजय का हाथ टूट गया, जबकि बीच बचाव करने आये बबलू का सिर फट गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायलों को गम्हरिया पीएचसी में भरती कराया. घायल अजय ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया.
दर्ज मामले के मुताबिक अजय अपने साथी बबलू के साथ सापड़ा स्थित शिव मंदिर के समीप अपना ट्रैक्टर देखने आया था. मंदिर के पास पहले से खड़े कुछ युवकों ने अजय से रंगदारी मांगी.
इसका विरोध करने पर युवकों ने अजय पर तलवार व अन्य हथियारों से हमला कर दिया. इससे अजय का हाथ टूट गया. वहीं बचाव करने आये बबलू का सिर फट गया. शोर सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे. भीड़ आती देख सभी आरोपी फरार हो गये. मौके पर पहुंचे झामुमो जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सोनारी के थे आरोपी. स्थानीय लोगों के अनुसार सभी हमलावर सोनारी के थे. सभी हथियारों से लैस थे. लोगों का आरोप है कि नदी किनारे निवास करने वाले शिव मंदिर के पुजारी बीसी बर्मन के घर में उन युवकों का जमावड़ा लगता है. घटना में पुजारी का पुत्र भी शामिल था, जो युवकों के साथ फरार हो गया.
बालू उठाव बना घटना का कारण. सूत्रों के अनुसार नदी से अवैध रूप से बालू उठाव के कारण घटना हुई. अजय बालू का व्यवसाय करता है, इसलिए उससे रंगदारी मांगी गयी.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन. फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर लोगों ने महेश्वर महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और सड़क जाम करने कीचेतावनी दी.