परसुडीह : 132 लोगों की आंखों की जांच (फोटो ऋषि)
जमशेदपुर. परसुडीह प्रधानटोला स्थित विकास भवन में रविवार को नवयुवक सेवा समिति बामनगोड़ा ने पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से नेत्र जांच शिविर लगाया. इसका आयोजन शहीद किशन दुबे की याद में किया गया था. शिविर में कुल 132 लोगों की आंखों की जांच की गयी. इनमें 27 लोगों में मोतियाबिंद की बीमारी पायी गयी. इनकी […]
जमशेदपुर. परसुडीह प्रधानटोला स्थित विकास भवन में रविवार को नवयुवक सेवा समिति बामनगोड़ा ने पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से नेत्र जांच शिविर लगाया. इसका आयोजन शहीद किशन दुबे की याद में किया गया था. शिविर में कुल 132 लोगों की आंखों की जांच की गयी. इनमें 27 लोगों में मोतियाबिंद की बीमारी पायी गयी. इनकी आंखों का ऑपरेशन 30 जुलाई को किया जायेगा. इससे पहले शिविर का उद्घाटन अतिथियों ने शहीद किशन दुबे की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर किया. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रदीप गुहा, पार्षद राजकुमार सिंह, पंकज सिन्हा, मनोवर हुसैन, बबलू, कालीदास टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.