कमांडर जीप ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत, पत्नी घायल
फोटो19 केबीआर 1 – घटनास्थल पर पड़ा मृतक व मोटरसाइकिल.19 केबीआर 2 – घायल नंदिनी नाग.19 केबीआर 3 – कमांडर जीप जिससे टक्कर हुई.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर वायरलेस ढलान पर कमांडर जीप (सं. बीआर26-7530) एवं बाइक (सं. जेएच06बी-9801) के बीच अहले सुबह लगभग आठ बजे सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार बाकल हाटिंग […]
फोटो19 केबीआर 1 – घटनास्थल पर पड़ा मृतक व मोटरसाइकिल.19 केबीआर 2 – घायल नंदिनी नाग.19 केबीआर 3 – कमांडर जीप जिससे टक्कर हुई.संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर वायरलेस ढलान पर कमांडर जीप (सं. बीआर26-7530) एवं बाइक (सं. जेएच06बी-9801) के बीच अहले सुबह लगभग आठ बजे सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार बाकल हाटिंग निवासी हरसिंह नाग (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पत्नी नंदिनी नाग गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सेल के अस्पताल किरीबुरू में चल रहा है. घटना के बाबत लोगों का कहना है कि हरसिंह नाग अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से बालू लेेने गया था एवं वापस लौट रहा था. तभी किरीबुरू की ओर से आ रही कमांडर जीप ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी. जीप चालक व खलासी घटनास्थल से दूर एसएम खदान गेट के पास जीप खड़ी कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक हरसिंह नाग ठेका श्रमिक था.