रेलवे फाटक बंदी से ग्रामीण परेशान
प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।फोटो जादू-1- बंद पड़ा फाटक।पोटका प्रखंड अंर्तगत कालापाथर रेलवे फाटक नंबर 231 पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. जिस रास्ता को तय करने में पहले ग्रामीणों को आधा किलोमीटर से भी कम सफर तय करना पड़ता था वहीं अब लगभग आठ […]
प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।फोटो जादू-1- बंद पड़ा फाटक।पोटका प्रखंड अंर्तगत कालापाथर रेलवे फाटक नंबर 231 पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. जिस रास्ता को तय करने में पहले ग्रामीणों को आधा किलोमीटर से भी कम सफर तय करना पड़ता था वहीं अब लगभग आठ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि फाटक बंद होने के कारण ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को खासी परेशानी हो रही है. अभी खेती का समय है हल बैल कुछ भी इस पार नही ला पा रहे है, जिससे भारी नुकसान हो रहा है. वहीं ग्रामीण मिंटू भकत ने कहा कि फाटक को इतने दिनों से बंद कर रखा गया है, इसका कोई औचित्य नही है, इससे ग्रामीण बेवजह परेशान हो रहे है पांच मिनट की जगत आधा घंटे का रास्ता तय करना पड़ रहा है. फाटक को अविलंब खोला जाये अन्यथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में गेट मेन ने बताया कि काफी वषार्े से पटरी के नीचे का गिट्टी नहीं बदला गया है उसी को बदलने का काम चल रहा है अभी कुछ समय और लगेगा.