सीए परीक्षा: ऋतु बनी शहर की थर्ड टॉपर फोटो सीए नाम से है
जमशेदपुर. द इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए की फाइनल परीक्षा में साकची बाराद्वारी निवासी ऋतु चौधरी ने शानदार सफलता हासिल की है. ऋतु ने सीए की फाइनल परीक्षा में 430 अंक हासिल कर पहले ही प्रयास में सिटी में थर्ड टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. ऋतु के पिता भोला […]
जमशेदपुर. द इंस्टीट्यूट ऑफ चाटर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए की फाइनल परीक्षा में साकची बाराद्वारी निवासी ऋतु चौधरी ने शानदार सफलता हासिल की है. ऋतु ने सीए की फाइनल परीक्षा में 430 अंक हासिल कर पहले ही प्रयास में सिटी में थर्ड टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. ऋतु के पिता भोला नाथ चौधरी की मेडिकल की दुकान है. जबकि मां रीमा चौधरी गृहिणी हैं. उसने कारमेल जूनियर कॉलेज से 12 वीं की परीक्षा पास करने के बाद कोलकाता के संत जेवियर कॉलेज से बीकॉम की परीक्षा पास की.