कला से बच्चों का सर्वांगीण विकास : राव (हैरी)

संवाददाता, जमशेदपुर छोटे-छोटे कला केंद्र शहर के हर कोने में होने चाहिए. ताकि बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित हो सकें. आज के समय में मात्र शिक्षा तक ही सीमित रहना नहीं चाहिए, बल्कि कला संस्कृति से भी जुड़ना चाहिए. यह बातें शौर्य नृत्य कला केंद्र की डांस क्लास के उद्घाटन समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 9:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुर छोटे-छोटे कला केंद्र शहर के हर कोने में होने चाहिए. ताकि बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित हो सकें. आज के समय में मात्र शिक्षा तक ही सीमित रहना नहीं चाहिए, बल्कि कला संस्कृति से भी जुड़ना चाहिए. यह बातें शौर्य नृत्य कला केंद्र की डांस क्लास के उद्घाटन समारोह में शहर के जानेमाने साहित्यकार सी भास्कर राव ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं. क्लास का शुभारंभ कदमा के गणेश पूजा मैदान स्थित आंध्रा सिविक एसोसिएशन में किया गया. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बाल कन्या विद्या मंदिर की प्राचार्या पी. सुशीला थीं. दोनों अतिथियों ने दीप जलाकर क्लास की शुरुआत की. इस मौके पर शौर्य नृत्य कला केंद्र के अध्यक्ष अनिल मुसद्दी, शिबू कुमार, सूरत नाग, आर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.