कैरियर टिप्स : पालुराम हैंब्रम
रोबोटिक्स साइंस में बनायें भविष्य अगर तकनीकी शिक्षा में रुचि है तो रोबोटिक्स साइंस का कोर्स करना आपके लिए बढि़या ऑप्शन हो सकता है. यह दो साल का कोर्स होता है. इसमें एडवांस कोर्स भी होता है जो तीन साल का होता है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर है. इंटर मैथ्स […]
रोबोटिक्स साइंस में बनायें भविष्य अगर तकनीकी शिक्षा में रुचि है तो रोबोटिक्स साइंस का कोर्स करना आपके लिए बढि़या ऑप्शन हो सकता है. यह दो साल का कोर्स होता है. इसमें एडवांस कोर्स भी होता है जो तीन साल का होता है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर है. इंटर मैथ्स से पास होना जरूरी है. आप चाहें तो स्नातक के बाद भी इसमें एडमिशन ले सकते हैं. कई इंस्टीट्यूट में कैंपस सलेक्शन होता है. इसके बाद कंपनी में आपकी नौकरी हो जाती है. यह कोर्स कर लेने के बाद आपको रिमोट वाला खिलौना, हेलीकॉप्टर आदि बनाने की जानकारी मिल जाती है. आप चाहें तो खिलौने का अपना उद्योग भी खोल सकते हैं. पालुराम हैंब्रम विषय के जानकार