सोनारी थाना क्षेत्र के तिलोभट्ठा की घटनादो बच्चों की मां है महिला, पति भी रहता है साथवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी तिलोभट्ठा में एक महिला के घर में घुसे सिपाही प्रदीप निरधा को स्थानीय लोगों ने घेर लिया. प्रदीप तिलोभट्ठा टीओपी में तैनात है. सूचना पाकर सोनारी पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने छानबीन में पाया कि सिपाही जिस महिला के घर में रात से घुसा हुआ था, वह महिला उससे प्यार करती है और शादी करना चाहती है. महिला का नाम सुरभि पूर्ति है और वह दो बच्चों की मां है. उसका पति उसके साथ रहता है. दोनों के बीच प्यार की जानकारी के बाद लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों की स्थानीय मंदिर में शादी करा दी. घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है. जानकारी के मुताबिक टीओपी में तैनात होने के कारण दोनों के बीच दोस्ती हो गयी. पिछले एक वर्ष से सिपाही महिला के घर आना-जाना कर रहा था. रविवार सुबह लोगों ने सिपाही को घर से निकलते समय घेर लिया और हंगामा करने लगे. इधर, थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान के मुताबिक सिपाही द्वारा किये गये कार्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. वह उसपर विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखेंगे. परसुडीह : दहेज प्रताड़ना में प्रियरंजन गया जेलजमशेदपुर. परसुडीह पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में आदित्यपुर रोड नंबर 17 निवासी प्रियरंजन प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में परसुडीह थाने में राहरगोड़ा निवासी नीतू कुमारी के बयान पर पति समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा पुलिस ने चोरी के एक पुराने मामले में करनडीह के नंदू मार्डी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
महिला के घर घुसे सिपाही को लोगों ने घेरा, करायी शादी (हैरी 4)
Advertisement
सोनारी थाना क्षेत्र के तिलोभट्ठा की घटनादो बच्चों की मां है महिला, पति भी रहता है साथवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी तिलोभट्ठा में एक महिला के घर में घुसे सिपाही प्रदीप निरधा को स्थानीय लोगों ने घेर लिया. प्रदीप तिलोभट्ठा टीओपी में तैनात है. सूचना पाकर सोनारी पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने छानबीन में पाया कि सिपाही […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement