बालीगुमा : गैराज में खड़े हाइवा में लगी आग (फोटो मनमोहन 12)
इंजन का हो रहा था काम, बैट्री शॉर्ट होने से केबिन में लगी आगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा नाला के पास स्थित गैराज में खड़े हाइवा (जेएच 05 एजे-7096) में आग लग गयी. सूचना पाकर एक दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना रविवार दोपहर की है. पुलिस के मुताबिक हाइवा […]
इंजन का हो रहा था काम, बैट्री शॉर्ट होने से केबिन में लगी आगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा नाला के पास स्थित गैराज में खड़े हाइवा (जेएच 05 एजे-7096) में आग लग गयी. सूचना पाकर एक दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना रविवार दोपहर की है. पुलिस के मुताबिक हाइवा चांडिल के एक व्यक्ति का है और वह गैराज में बनने के लिए आया था. गैराज के कर्मचारियों ने हाइवा की डीजल टंकी को नीचे उतार दिया था और केबिन के नीचे इंजन का काम कर रहे थे. इसी दौरान बैट्री शॉर्ट होने के कारण पहले धुआं निकलना शुरू हुआ और फिर केबिन में आग लग गयी. घटना के बाद भगदड़ मच गयी. जिस जगह हाइवा खड़ा था वहां दो फिट की दूरी पर कई अन्य गाडि़यां भी खड़ी थीं. सूचना पाकर एमजीएम पुलिस व जेवीएम नेता नितेश मित्तल भी पहुंचे.