भगवती सेवा में जुटे श्रद्धालु
(फोटो : भगवती सेवा के नाम से सेव है)मद्रासी सम्मेलनी में हुआ पूजानुष्ठानजमशेदपुर : तमिल वर्ष के पवित्र ‘आदि’ मास के अवसर पर रविवार को मद्रासी सम्मेलनी में भगवती सेवा का आयोजन किया गया. तमिल परंपरा के अनुसार इस महीने में मातृशक्ति की पूजा आम तौर पर की जाती है. हर वर्ष की भांति इस […]
(फोटो : भगवती सेवा के नाम से सेव है)मद्रासी सम्मेलनी में हुआ पूजानुष्ठानजमशेदपुर : तमिल वर्ष के पवित्र ‘आदि’ मास के अवसर पर रविवार को मद्रासी सम्मेलनी में भगवती सेवा का आयोजन किया गया. तमिल परंपरा के अनुसार इस महीने में मातृशक्ति की पूजा आम तौर पर की जाती है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज मद्रासी सम्मेलनी में मानवता के कल्याण के लिए इस पूजा का आयोजन किया गया. इसके तहत तीन दीप प्रज्वलित कर उनकी पूजा की गयी. इस पूजा में मातृ शक्ति को पूजा से पूर्व भोग अर्पित किया जाता है. विभिन्न ग्रहों के राशि संक्रमण के कारण आम लोगों के रोग ग्रस्त होने की आशंका तथा उससे लोगों को बचाने के उद्देश्य से पूरे महीने मातृ शक्ति की पूजा की जाती है. आज की पूजा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण के साथ पूजानुष्ठान संपन्न हुआ.