जनता की समस्याएं सुनें कार्यकर्ता : सरयू राय (मनमोहन-14)
जमशेदपुर. भाजपा उलीडीह मंडल के विकास प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि कार्यकर्ता जनता से मिलें, उनकी समस्याओं के समाधान में दिलचस्पी दिखायें. श्री राय ने रविवार को डिमना रोड नीलकंठ अपार्टमेंट में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उलीडीह की विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी ने बताया […]
जमशेदपुर. भाजपा उलीडीह मंडल के विकास प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि कार्यकर्ता जनता से मिलें, उनकी समस्याओं के समाधान में दिलचस्पी दिखायें. श्री राय ने रविवार को डिमना रोड नीलकंठ अपार्टमेंट में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उलीडीह की विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी ने बताया कि नौ जोन का गठन किया गया है, जिसमें सभी लोग बूथ स्तर तक जाकर काम करेंगे. बैठक में विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, संजीव मुखर्जी, सुबोध प्रसाद, सभी जोन के प्रभारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.