बारिश से मानगो और बिरसानगर में बिजली गुल
पौन घंटे तक अंधेरे में रही डेढ़ लाख आबादी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारिश के कारण रविवार देर शाम मानगो में 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में अचानक फॉल्ट आ गयी. इससे रात आठ बजे तक करीब पौन घंटे मानगो कालीमंदिर पावर सब स्टेशन से मानगो के आधे हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप रही. फॉल्ट दूर होने […]
पौन घंटे तक अंधेरे में रही डेढ़ लाख आबादी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारिश के कारण रविवार देर शाम मानगो में 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में अचानक फॉल्ट आ गयी. इससे रात आठ बजे तक करीब पौन घंटे मानगो कालीमंदिर पावर सब स्टेशन से मानगो के आधे हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप रही. फॉल्ट दूर होने के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. वहीं बिरसानगर फीडर में एक ट्रांसफॉर्मर के समीप ठनका गिरने से क्षेत्र में करीब आधे घंटे के लिए बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.——————ट्रांसफारमर खराब, साढ़े तीन घंटे बिजली गुलजमशेदपुर. जुगसलाई स्टेशन मेन रोड स्थित दो सौ केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. इस कारण रविवार दोपहर लगभग साढ़े तीन घंटे तक गुदड़ी बाजार और आसपास के इलाके में बिजली गुल रही. ट्रांसफॉर्मर दुरुस्त होने के बाद शाम साढ़े छह बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.वर्जन————बारिश के कारण एहतियात के तौर पर पावर शट डाउन लिया गया था. बाद में मानगो और बिरसानगर में थोड़ा फॉल्ट आया, जिसे थोड़े ही देर में दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. -सिद्धार्थ शर्मा, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.