अब ऑफिस बियरर ही बन सकेगा जेएससीए अध्यक्ष
जमशेदपुर. जेएससीए अध्यक्ष पद पर अब जेएससीए के वैसे ऑफिस बियरर (कोषाध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष) ही चुनाव लड़ सकेंगे जिन्होेंने जेएससीए में एक कार्यकाल पूरा कर लिया हो. मिली जानकारी के अनुसार जेएससीए के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव पद पर जेएससीए का आजीवन सदस्य या साधारण सदस्य भी चुनाव लड़ सकता है जिन्होंने जेएससीए में […]
जमशेदपुर. जेएससीए अध्यक्ष पद पर अब जेएससीए के वैसे ऑफिस बियरर (कोषाध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष) ही चुनाव लड़ सकेंगे जिन्होेंने जेएससीए में एक कार्यकाल पूरा कर लिया हो. मिली जानकारी के अनुसार जेएससीए के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव पद पर जेएससीए का आजीवन सदस्य या साधारण सदस्य भी चुनाव लड़ सकता है जिन्होंने जेएससीए में एक कार्यकाल पूरा किया हो. वहीं स्कूल व क्लब प्रतिनिधि के पद का कार्यकाल अब पांच वषार्ेे का होगा. पहले इस पद का कार्यकाल भी चार वर्ष का था. इस एक पद को छोड़ कर जेएससीए की पूरी कमेटी का कार्यकाल चार वर्ष का होगा.विपक्षी खेमा सेव झारखंड स्पोर्ट्स के बैनर तले जेएससीए के क्रियाकलापों के खिलाफ 27 जुलाई को झारखंड के राज्यपाल से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा.