समाजसेविका ने पेश की ईमानदारी की मिसाल (मनमोहन-27)
जमशेदपुर. समाजसेविका (तालिम-ए-दिनी पाठशाला की संस्थापक) महजाबी हसन खान ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक महिला का बेग सही सलामत उस तक पहुंचा दिया. रविवार को महजाबी अपने बच्चों को मेला घुमाने गांधी मैदान आयी थीं. इसी दौरान उन्हें एक बेग गिरा मिला. उस बेग में दो हजार रुपये व एक मोबाइल फोन […]
जमशेदपुर. समाजसेविका (तालिम-ए-दिनी पाठशाला की संस्थापक) महजाबी हसन खान ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक महिला का बेग सही सलामत उस तक पहुंचा दिया. रविवार को महजाबी अपने बच्चों को मेला घुमाने गांधी मैदान आयी थीं. इसी दौरान उन्हें एक बेग गिरा मिला. उस बेग में दो हजार रुपये व एक मोबाइल फोन था. महजाबी के पति मो. सलमान खान ने मोबाइल से प्राप्त नंबर पर संपर्क कर संबंधित व्यक्ति को थाना में बुलाया तथा बेग, रुपये तथा मोबाइल फोन सौंप दिया. उक्त बेग ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी अफसाना परवीन का था.