फैशन एप्स 1 (असंपादित)
नोट – फोटो हैनाम- 3डी प्रिंटेड फुल स्लीव्स कीमत- 550 रुपयों से लेकर 700 रुपयों तक की रेंज में उपलब्धखासियत- फिटिंग ऐसा जो दे स्टाइलिश लुकटी शर्ट ऐसा जो दे स्टाइलिश लुक लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर आज के युवा और खासतौर पर लड़के अपने बॉडी को मैनटेन लेकर काफी मशक्कत करते हैं. जिम हो या फिर एक्सट्रा […]
नोट – फोटो हैनाम- 3डी प्रिंटेड फुल स्लीव्स कीमत- 550 रुपयों से लेकर 700 रुपयों तक की रेंज में उपलब्धखासियत- फिटिंग ऐसा जो दे स्टाइलिश लुकटी शर्ट ऐसा जो दे स्टाइलिश लुक लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर आज के युवा और खासतौर पर लड़के अपने बॉडी को मैनटेन लेकर काफी मशक्कत करते हैं. जिम हो या फिर एक्सट्रा एक्सरसाइज. घंटों वर्जिश कर वजन कम करके बॉडी को अट्रैक्टिव शेप देने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. जब बॉडी है तो उसके हिसाब से ही आउटफिट को सेलेक्ट करते हैं. यह टी-शर्ट भी ऐसा ही लुक देता है. बॉडी को फुल कवर करने वाला यह टी शर्ट स्टायलिश लुक देता है. वहीं इसकी खासियत है कि इसे 3 डी प्रिंट किया गया है. जिसके कारण कलर खिल कर आते हैं व काफी अच्छा लगता है. अट्रैक्टिव बॉडी को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए ही 3डी प्रिंटेड फुल स्लीव्स को डिजाइन किया गया है. इसे 18 साल से लेकर 26 साल तक के युवा आसानी से कैरी कर सकते हैं. मौजूदा मार्केट में इस ड्रेस की कीमत 550 रुपयों से लेकर 700 रुपयों तक की रेंज में उपलब्ध है. इसमें प्योर कॉर्टन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. जिसके कारण इसे चाहे कितनी देर भी क्यों ना पहना जाये. कंर्फ्टेब्लिटी का एहसास हमेशा जवां रहता है. युवा इस ड्रेस की फिटिंग के कारण ही इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं.