फैशन एप्स 3 (असंपादित)
नोट- फोटो हैनाम- जॉर्जेट डिजिटल टॉप कीमत- 695 रुपयों से लेकर 950 रुपयों तक की रेंज में उपलब्ध खासियत- कंर्फ्टेबल फिटिंग के साथ मॉर्डन लुक टॉप ऐसा जिसमें झलकता है मॉर्डन फैशन लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कई आउटफिट ऐसे होते हैं जो सिर्फ एक ही नजर में दिल को भा जाये. यह आउटफिट में भी उन्ही आउटफिट्स […]
नोट- फोटो हैनाम- जॉर्जेट डिजिटल टॉप कीमत- 695 रुपयों से लेकर 950 रुपयों तक की रेंज में उपलब्ध खासियत- कंर्फ्टेबल फिटिंग के साथ मॉर्डन लुक टॉप ऐसा जिसमें झलकता है मॉर्डन फैशन लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर कई आउटफिट ऐसे होते हैं जो सिर्फ एक ही नजर में दिल को भा जाये. यह आउटफिट में भी उन्ही आउटफिट्स में से एक है. इसमें स्टाइल साफ झलकता है. इस आउटफिट को प्योर जॉर्जेट डिजिटल मेटेरियल से तैयार किया गया है. जो हर प्रकार के शेप व साइज में मौजूद है. इसे 18 साल से लेकर 25 साल तक की लड़कियां आसानी से कैरी कर सकती हैं. इस ड्रेस का अट्रैक्टिव लुक के साथ साथ इसे पहनने से काफी कंर्फ्टेब्लिटी का एहसास होता है. आज के जमाने की ड्रेस होने के कारण यह मॉर्डन ड्रेस में शुमार है. मौजूदा मार्केट में इसकी कीमत 695 रुपयों से लेकर 950 रुपयों तक की रेंज में उपलब्ध है. चाहे पार्टी में जाना हो या फिर दोस्तों के संग आउटिंग पर इस ड्रेस को आसानी से कैरी किया जा सकता है. इस ड्रेस पर डिजिटल प्रिंटिंग कर तैयार किया गया है. जिसके कारण यह और भी कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है. लेटेस्ट फैशनेबल कपड़ों में इस आउटफिट की भी काफी ज्यादा डिमांड है. जिसे लड़कियां काफी ज्यादा पसंद कर रही हैं.