डाले जायेंगे 2748 मतदान केंद्रों में वोट
जमशेदपुर: नवंबर के अंत और दिसंबर के प्रथम दो सप्ताह में होने वाले पंचायत चुनाव के वोट जिले के 2748 मतदान केंद्रों में डाले जायेंगे. इस वर्ष वार्ड मेंबर के 2748 सीटों के लिए चुनाव होगा. उसी आधार पर वार्डवार मतदान केंद्र का निर्धारण का काम किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान […]
जमशेदपुर: नवंबर के अंत और दिसंबर के प्रथम दो सप्ताह में होने वाले पंचायत चुनाव के वोट जिले के 2748 मतदान केंद्रों में डाले जायेंगे. इस वर्ष वार्ड मेंबर के 2748 सीटों के लिए चुनाव होगा. उसी आधार पर वार्डवार मतदान केंद्र का निर्धारण का काम किया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों की सूची की मांग की है. आयोग के निर्देशानुसार जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों से वार्डवार मतदान केंद्रों का निर्धारण कर सूची मांगी गयी है. मतदाता सूची के विखंडीकरण के बाद चल रहे स्थलीय जांच में मतदान केंद्रों का भी निर्धारण किया जा रहा है.
मतदाता सूची के स्थल जांच का काम अंतिम चरण में
पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के विखंडीकरण का काम पूरा होने के बाद अब स्थल जांच किया जा रहा है. पंचायती विभाग के अनुसार स्थल जांच का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है और 25 जुलाई तक वोटरों का स्थल जांच पूरा कर लेना है. स्थल जांच के बाद डाटा का सॉफ्टवेयर के अनुसार डाटा इंट्री की जायेगी. उसके बाद पंचायत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा.
पंचायत सेवकों की रिक्ति पर होगी चर्चा
पंचायती राज विभाग के सचिव डॉ प्रवीण शंकर 23 जुलाई को रांची में सभी जिला के पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में पंचायत सेवकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की चर्चा होगी.