पार्ट वन के बाद एडमिशन का झंझट नहीं
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में नये सत्र से स्नातक या स्नातकोत्तर पार्ट वन के बाद पुन: एडमिशन की जरूरत नहीं होगी. विश्वविद्यालय ने हाल ही में संबंधित निर्णय लिया है. जबकि पूर्व में स्नातक पार्ट वन के बाद पार्ट टू व पार्ट थ्री में भी एडमिशन कराना पड़ता था. अब स्नातक या एमए […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में नये सत्र से स्नातक या स्नातकोत्तर पार्ट वन के बाद पुन: एडमिशन की जरूरत नहीं होगी. विश्वविद्यालय ने हाल ही में संबंधित निर्णय लिया है. जबकि पूर्व में स्नातक पार्ट वन के बाद पार्ट टू व पार्ट थ्री में भी एडमिशन कराना पड़ता था. अब स्नातक या एमए पार्ट वन में नामांकन के बाद रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म ही भरना होगा.
विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह प्रावधान किया है. इसके तहत पार्ट वन में एडमिशन के समय आवंटित रौल नंबर में भी परिवर्तन नहीं होगा. इस तरह अंतिम वर्ष तक एक ही रौल नंबर होगा.
कक्षाओं पर ध्यान दें छात्र : विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार कक्षाओं के नियमित संचालन व छात्र-छात्रओं की उपस्थिति को लेकर विवि प्रशासन काफी गंभीर है. सभी प्राचार्य, डीन व हेड को इस संबंध में निर्देश दिया गया है. अत: विद्यार्थियों को कक्षाओं के प्रति गंभीर होने व ध्यान देने की जरूरत है. कक्षाओं में उपस्थिति कम से कम 70 प्रतिशत से कम हुई, तो परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय काफी गंभीर है.