जेएनएसी ने जब्त की प्रचार सामग्री ( फोटो आयेगा)
जमशेदपुर. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सोमवार को जुबिली पार्क के अंदर एक होटल का प्रचार कर रहे लोगों से प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया. कुछ युवक प्रचार सामग्री और छाता लेकर जुबिली पार्क में एक होटल का प्रचार कर रहे थे. उसी रास्ते से गुजर रहे डीसी डॉ अमिताभ कौशल की नजर उस […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सोमवार को जुबिली पार्क के अंदर एक होटल का प्रचार कर रहे लोगों से प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया. कुछ युवक प्रचार सामग्री और छाता लेकर जुबिली पार्क में एक होटल का प्रचार कर रहे थे. उसी रास्ते से गुजर रहे डीसी डॉ अमिताभ कौशल की नजर उस पर गयी. तत्काल उन्होंने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को प्रचार सामग्री जब्त करने का आदेश दिया. इसके बाद जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह, एटीसी राजकुमार मंडल, एटीसी एमकेएल दास, प्रकाश भगत, कृष्णा राम दल-बल के साथ पहुंचे और प्रचार सामग्री को जब्त कर जेएनएसी ले आये.