एक्सलर्स ने की डिमना लेक की सफाई
फोटो एक्सएलआरआइ और 1 नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में 24 जुलाई से शुरू होने वाले वल्लहल्ला की तैयारियां अंतिम चरम में है. इसी कड़ी में वल्लहल्ला की आयोजन समिति की टीम ने डिमना लेक की साफ-सफाई की. टीम के सदस्य सुबह 7 बजे ही लेक पहुंच गये थे. कुल 37 विद्यार्थियों की अलग-अलग […]
फोटो एक्सएलआरआइ और 1 नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में 24 जुलाई से शुरू होने वाले वल्लहल्ला की तैयारियां अंतिम चरम में है. इसी कड़ी में वल्लहल्ला की आयोजन समिति की टीम ने डिमना लेक की साफ-सफाई की. टीम के सदस्य सुबह 7 बजे ही लेक पहुंच गये थे. कुल 37 विद्यार्थियों की अलग-अलग टीम ने डिमना लेक के आस-पास प्लास्टिक, बोतल, कूड़ा आदि की सफाई की. टीम के सदस्यों ने जुस्को की ओर से चलाये जा रहे जिम्मेदार नागरिक जिम्मेदार शहर अभियान की सराहना भी की. अरुणा होंगी मुख्य अतिथि : वल्लहल्ला के आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस बार पूरे कार्यक्रम का थीम हीरोज रखा गया है. इसी कड़ी में एक्सएलआरआइ के साथ ही देश के अन्य बी स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच रियल हीरो को लाने की पहल की गयी है. बताया गया कि 2003 में मुक्केबाजी में एशियन चैंपियनशिप जबकि 2004 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाली अरुणा मिश्रा 26 जुलाई को समापन के मौके पर मुख्य अतिथि होंगी.