केवी की प्राची को मिला इंस्पायर अवॉर्ड
फोटो प्राची झा नाम से है जमशेदपुर. केंद्रीय विद्यालय टाटानगर की दसवीं की छात्रा प्राची झा को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवॉर्ड दिया गया है. प्राची को सरकार की ओर से मेडल के साथ ही 5,000 रुपये नकद पुरस्कार दिये गये हैं. प्राची द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर […]
फोटो प्राची झा नाम से है जमशेदपुर. केंद्रीय विद्यालय टाटानगर की दसवीं की छात्रा प्राची झा को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवॉर्ड दिया गया है. प्राची को सरकार की ओर से मेडल के साथ ही 5,000 रुपये नकद पुरस्कार दिये गये हैं. प्राची द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर तैयार किये गये प्रोजेक्ट को प्रदर्शनी के लिए 30 जुलाई को रांची भेजा जायेगा. विज्ञान के प्रति प्राची की रुचि बचपन से ही थी. उसने पहली बाल तीसरी क्लास में ही विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था. प्राची ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विज्ञान शिक्षक को दिया है. उसकी मां संगीता झा भी केंद्रीय विद्यालय टाटानगर की शिक्षिका हैं.