किडोस में बच्चों की दांत जांच
जमशेदपुर. डिमना स्थित किडोस प्ले स्कूल में स्कूल के नौनिहालों के बीच दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के 200 बच्चों के दांतों की जांच की गयी. डॉ अनुराधा नाग और डॉ नेहा ने बच्चों के दांतों की जांच की और बच्चों को की जरूरी टिप्स भी दिये. इस मौके पर स्कूल […]
जमशेदपुर. डिमना स्थित किडोस प्ले स्कूल में स्कूल के नौनिहालों के बीच दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के 200 बच्चों के दांतों की जांच की गयी. डॉ अनुराधा नाग और डॉ नेहा ने बच्चों के दांतों की जांच की और बच्चों को की जरूरी टिप्स भी दिये. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन से जुड़े की विद्यार्थी उपस्थित थे.