profilePicture

स्वच्छ भारत अभियान क्विज का फाइनल राउंड आज

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी पहल शुरू की गयी है. अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से शहर के अलग-अलग कुल 6 स्कूलों में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:06 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी पहल शुरू की गयी है. अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से शहर के अलग-अलग कुल 6 स्कूलों में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल से चुनी गयी एक टीम को मंगलवार को राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित फाइनल क्विज कंपीटीशन में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. सोमवार को डीएवी बिष्टुपुर, केरला समाजम, गुरुनानक हाइ स्कूल, जेएच तारापोर, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल और एडीएल सनशाइन इंगलिश स्कूल में क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. उक्त सभी स्कूलों की विजेता टीम मंगलवार की सुबह 10.30 बजे आपस में भिड़ेंगी. विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. निकाय के स्तर पर उक्त कंपीटीशन का आयोजन किया जायेगा. सोमवार को डीएवी बिष्टुपुर में आयोजित कंपीटीशन में कुल 35 टीमों ने हिस्सा लिया. 35 टीमों में कुल 6 टीमों को स्टेज राउंड में शामिल होने का मौका मिल सका. एक टीम में दो विद्यार्थियों को शामिल किया गया था. अंतिम रूप से सत्यम मनी और सौम्या की टीम को विजेता जबकि ज्योतिरादित्य और संधु की टीम को उपविजेता घोषित किया गया.

Next Article

Exit mobile version