profilePicture

‘विधानसभा गरम बा’ एलबम का लोकार्पण

(फोटो भोजपुरी के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भोजपुरी नवचेतना मंच के तत्वावधान में गोलमुरी स्थित नेपाली सेवा समिति के हॉल में सोमवार दोपहर भोजपुरी एलबम ‘विधानसभा गरम बा’ का लोकार्पण संपन्न हुआ. जिला कांग्रेस महासचिव रजनीश सिंह, संस्था के अध्यक्ष अप्पू तिवारी, गायक बिकेश सहाय, सह गायक सुनील सहाय ने सीडी का विधिवत विमोचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:06 PM

(फोटो भोजपुरी के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भोजपुरी नवचेतना मंच के तत्वावधान में गोलमुरी स्थित नेपाली सेवा समिति के हॉल में सोमवार दोपहर भोजपुरी एलबम ‘विधानसभा गरम बा’ का लोकार्पण संपन्न हुआ. जिला कांग्रेस महासचिव रजनीश सिंह, संस्था के अध्यक्ष अप्पू तिवारी, गायक बिकेश सहाय, सह गायक सुनील सहाय ने सीडी का विधिवत विमोचन किया. अप्पू तिवारी ने कहा कि संस्था ने विगत कुछ वर्षों में शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने का काम किया है, जो आगे भी जारी रहेगा. कार्यक्रम में ज्योतिष यादव, अंकित आनंद, मो अल्तमस, रंजीत पांडेय, कुमारेश उपाध्याय, ऋषभ सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version