साकची : बैरियर से समाधान की बजाय बढ़ी परेशानी फोटो हैरी 4 से 8

– मसजिद गोलचक्कर के पास वाहन का लोड बढ़ा – बैरियर के कारण एक बाइक निकलने का रास्ता संवाददाता, जमशेदपुर साकची मिनी बस स्टैंड के समीप जाम नहीं लगे, इसलिए ट्रैफिक पुलिस गोलचक्कर के पास आधा बैरियर लगा रोड को दो घंटे (सुबह 11 से दोपहर 1 बजे) बंद कर दे रही है. इससे भले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:06 PM

– मसजिद गोलचक्कर के पास वाहन का लोड बढ़ा – बैरियर के कारण एक बाइक निकलने का रास्ता संवाददाता, जमशेदपुर साकची मिनी बस स्टैंड के समीप जाम नहीं लगे, इसलिए ट्रैफिक पुलिस गोलचक्कर के पास आधा बैरियर लगा रोड को दो घंटे (सुबह 11 से दोपहर 1 बजे) बंद कर दे रही है. इससे भले ही जाम कम नहीं हो रहा है, लेकिन वाहन चालकों की परेशानी जरू र बढ़ गयी है. बसंत टॉकिज की ओर से आने वाले चालकों को बड़ा गोलचक्कर जाने के लिए साकची मसजिद के पास से घूमना पड़ रहा है. साकची मसजिद के समीप जगह कम होने, सड़क पर वाहन पार्क होने से अक्सर जाम लग जा रहा है. आपस में वाहन टक्करा जा रहे हैं. इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है. वर्जन स्थिति देखने के बाद, जरू रत पड़ने पर सुधार किया जायेगा. – विवेकानंद ठाकुर, यातायात डीएसपी