चांडिल : सोमवारी पर शिवालयों में उमडे़ श्रद्घालु

चांडिल : पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवारी पर क्षेत्र में स्थित शिवालयों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी़ सोमवारी के अवसर पर सबसे अधिक भीड़ ऐतिहासिक बुढ़ाबाबा शिव मंदिर में देखी गयी़ अगली सुबह से ही श्रद्घालुओं का मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया था़ मंदिर में पवित्र सावन माह के लिए विशेष व्यवस्था की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:06 PM

चांडिल : पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवारी पर क्षेत्र में स्थित शिवालयों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी़ सोमवारी के अवसर पर सबसे अधिक भीड़ ऐतिहासिक बुढ़ाबाबा शिव मंदिर में देखी गयी़ अगली सुबह से ही श्रद्घालुओं का मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया था़ मंदिर में पवित्र सावन माह के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. जयदा में एक माह तक रोजाना श्रद्घालुओं की लंबी कतार रहती है़ मंदिर से कांवरिये पवित्र जल लेकर विभिन्न शिवालयों के लिए रवाना होतें है जबकि दूर-दराज के शिवालयों से पवित्र जल लेकर हजारों कांवरिये जयदा मंदिर पहुंचते है़ जयदा के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के अन्य शिवालयों में भी अपने आराध्यदेव पर जल अर्पण करने के लिए शिव भक्तों की भीड देखी गयी़

Next Article

Exit mobile version