बंगाली समुदाय ने की पहली सोमवारी (फोटो ऋषि)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बंगाली समुदाय की युवतियां एवं महिलाओं ने आज बांग्ला सावन मास की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ की पूजा की. 18 जुलाई से बांग्ला सावन मास प्रारंभ हो चुका है. शहर के कई मंदिरों में व्रतियों ने पहली सोमवारी में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया. बांग्ला कैलेंडर के अनुसार रथ यात्रा के साथ […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बंगाली समुदाय की युवतियां एवं महिलाओं ने आज बांग्ला सावन मास की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ की पूजा की. 18 जुलाई से बांग्ला सावन मास प्रारंभ हो चुका है. शहर के कई मंदिरों में व्रतियों ने पहली सोमवारी में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया. बांग्ला कैलेंडर के अनुसार रथ यात्रा के साथ प्रारंभ हुए सावन महीने का समापन 18 अगस्त होगा. इस दौरान 31 जुलाई को गुरु पूर्णिमा, चार अगस्त को नाग पंचमी, 14 अगस्त को अमावस्या, 18 अगस्त को मनसा देवी पूजन होगा. सावन महीने का द्वितीय सोमवार 27 जुलाई, तृतीय 3 अगस्त, चौथा 10 अगस्त एवं अंतिम सोमवार 17 अगस्त को होगा.