97 गांवों का भेजा गया अलग-अलग प्रस्ताव
-एनएच किनारे चौड़ीकरण की जद में आये गांवों को मुआवजा भुगतान का मामला-पहली बार भेजा गया था 80 करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान का प्रस्ताव वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच- 33 (महुलिया से बहरागोड़ा तक) एवं एनएच- 6 के चौड़ीकरण हेतु जमीन अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन द्वारा 97 गांवों का अलग-अलग प्रस्ताव एनएचएआइ को भेज दिया गया […]
-एनएच किनारे चौड़ीकरण की जद में आये गांवों को मुआवजा भुगतान का मामला-पहली बार भेजा गया था 80 करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान का प्रस्ताव वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच- 33 (महुलिया से बहरागोड़ा तक) एवं एनएच- 6 के चौड़ीकरण हेतु जमीन अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन द्वारा 97 गांवों का अलग-अलग प्रस्ताव एनएचएआइ को भेज दिया गया है. जिला भू-अर्जन विभाग द्वारा यह प्रस्ताव भेजा गया है. एनएच चौड़ीकरण की जद में आने वाले 97 गांव (महुलिया से बहरागोड़ा और बहरागोड़ा से चिचड़ा तक) के 1770 रैयतों की जमीन तथा 1992 ढांचा-भवन का मूल्यांकन कर 80 करोड़ रुपये मुआवजा भुगतान का प्रस्ताव जिला भू अर्जन विभाग द्वारा एनएचएआइ को भेजा गया था. एनएचएआइ ने सुधार कर नये सिरे से प्रस्ताव भेजने कहा था. एनएचएआइ के पदाधिकारियों ने बताया था कि कि उन्हें एक बार में 25 करोड़ तक ही मुआवजा भुगतान की स्वीकृति देने का अधिकार है इसलिए एक साथ 97 गांव के स्थान पर गांवों का अलग-अलग मूल्यांकन प्रस्ताव नये सिरे से भेजे. डीसीएलआर मनोज आनंद ने बताया कि नये सिरे से प्रस्ताव एनएचएआइ को भेज दिया गया है.