बदहवास किशोर की एमजीएम में मौत (फोटो किशोर के नाम से है)
एमजीएम के शीत गृह में रखा किशोर का शव, परिजनों की तलाशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस के शीत गृह में 16 वर्षीय अज्ञात किशोर का शव रखा हुआ है. नाम-पता न होने के कारण उसके घरवालों का पता नहीं चल पाया है. अभिभावकों के आने पर उसे सुपुर्द कर दिया जायेगा.स्पर्श संस्था […]
एमजीएम के शीत गृह में रखा किशोर का शव, परिजनों की तलाशवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस के शीत गृह में 16 वर्षीय अज्ञात किशोर का शव रखा हुआ है. नाम-पता न होने के कारण उसके घरवालों का पता नहीं चल पाया है. अभिभावकों के आने पर उसे सुपुर्द कर दिया जायेगा.स्पर्श संस्था के आनंद सेनापति ने बताया कि एमजीएम अस्पताल के नजदीक पेड़ के नीचे किशोर पड़ा हुआ था. वह न ही खड़ा हो पा रहा था और न ही बोल पा रहा था. सफाई के बाद उन्होंने उसे 14 जुलाई को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 18 जुलाई की रात उसकी मौत हो गयी. अस्पताल द्वारा शव को मेडिकल कॉलेज स्थित शीत गृह में रखवा दिया गया है. सेनापति के अनुसार किशोर के परिवारवाले उनसे संपर्क (9234003381) कर शव ले जा सकते हैं. आनंद ने बताया कि इलाज के दौरान किशोर सिर्फ अपनी मां को याद कर रहा था और मां-मां पुकार रहा था, लेकिन अपना नाम-पता नहीं बता पा रहा था.