पटमदा : भाकपा ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा
पटमदा. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पटमदा कमेटी की और से मूलभूत समस्याओं को लेकर सोमवार को बीडीओ सचिदानंद महतो को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, श्रम कानूनों में बहाल खनन कानून, विस्थापन, बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, पेयजल व बिजली समस्या शामिल है. इस मौके पर पार्टी के ननू […]
पटमदा. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पटमदा कमेटी की और से मूलभूत समस्याओं को लेकर सोमवार को बीडीओ सचिदानंद महतो को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, श्रम कानूनों में बहाल खनन कानून, विस्थापन, बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, पेयजल व बिजली समस्या शामिल है. इस मौके पर पार्टी के ननू गोपाल महतो, रंजीत महतो, रोहित महतो, संध्या महतो, फुलमनी महतो, भीम महतो, मदन मोहन सिंह, किरीटी महतो आदि शामिल थे.