शहीदों के बलिदान से हुआ राज्य का निर्माण : सहिस (फोटो आजसू 1,2,3 नाम से सिटी में)
गोमा, भजो हरि महतो के 13वें शहादत दिवस पर हुआ आयोजनसंवाददाता, जमशेदपुर शहीदों के बलिदान पर झारखंड का निर्माण हुआ है. उनके सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को एकजुट होना होगा. यह बातें गोमा, भजो हरि महतो के 13वें शहादत दिवस पर एनएच 33 स्थित गुरमा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के अवसर पर […]
गोमा, भजो हरि महतो के 13वें शहादत दिवस पर हुआ आयोजनसंवाददाता, जमशेदपुर शहीदों के बलिदान पर झारखंड का निर्माण हुआ है. उनके सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को एकजुट होना होगा. यह बातें गोमा, भजो हरि महतो के 13वें शहादत दिवस पर एनएच 33 स्थित गुरमा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के अवसर पर विधायक रामचंद्र सहिस ने कहीं.उन्होंने कहा कि शहीदों ने अस्मिता और अपनी अलग पहचान के लिए संघर्ष किया. उन्हीं की कुरबानी से राज्य का निर्माण हुआ. शहीदों के सपने को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया. फाइनल में मुकाबला धनिया और खिरका टीम के बीच हुआ. खिरका की टीम ने खिताब जीता. इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सहिस, विशिष्ट अतिथि आजसू के केंद्रीय संगठन सचिव स्वपन कुमार सिंहदेव, जिला सचिव श्याम कृष्ण महतो ने गोमा सिंह, भजो हरि महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. कार्यक्रम में सांगेन हांसदा, आदित्य महतो, वन बिहारी महतो, चुनका मार्डी, मानू महतो, अर्जुन टुडू, नील कमल महतो आदि उपस्थित थे.