इएसएस लेने वालों को यह है लाभ : * पिछली बार से ज्यादा आकर्षक पैकेज लाया गया है* अलग से लॉटरी का सिस्टम लाया गया है* नौकरी छोड़ने के बाद भी इएसएस लेने वाला व्यक्ति बिजनेस कर सकता है या दूसरी नौकरी में भी जा सकता है* जो लोग कंपनी में काम नहीं कर पा रहे है, उनके लिए भी यह सुनहरा ऑफर है, जिसका लाभ लोग उठा रहे हैजमशेदपुर : टाटा स्टील में लाये गये अरली सेपरेशन स्कीम (इएसएस) अंतिम चरण में है. इसको लेकर लोगों में शुरुआती दिनों में तो ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया था, लेकिन हाल के दिनों में उसका रिस्पांस काफी ज्यादा बढ़ा है. यहीं वजह है कि इसकी संख्या बढ़कर 180 के करीब हो गया है. इएसएस लेने वालों के लिए मैनेजमेंट ने अलग से लॉटरी करने की भी घोषणा की थी कि अगर सौ से ज्यादा लोग हो जाते है तो लॉटरी होगी. ऐसे में अब मैनेजमेंट इसको लेकर लॉटरी करेगा और इसमें जो भी जीतता है, उसको आकर्षक पैकेज दिया जायेगा. इसके लिए भी सबको इंतजार है. बताया जाता है कि मैनेजमेंट की ओर से साफ कर दिया गया है कि यह अंतिम बार इएसएस का स्कीम लाया गया है और इसका लाभ लोगों को एक ही बार दिया जायेगा. अब तक इसके पुर्नविचार या एक्सटेंशन की बात से मैनेजमेंट ने साफ तौर पर इनकार किया है. इसको लेकर कर्मचारियों में उत्साह को देखते हुए मैनेजमेंट भी उत्साहित है और उम्मीद जतायी जा रही है कि कर्मचारियों अंतिम समय में और ज्यादा संख्या में लोग इसका लाभ उठायेंगे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
टाटा स्टील में इएसएस का कल अंतिम दिन, 180 ने लिया ऑफर
Advertisement
इएसएस लेने वालों को यह है लाभ : * पिछली बार से ज्यादा आकर्षक पैकेज लाया गया है* अलग से लॉटरी का सिस्टम लाया गया है* नौकरी छोड़ने के बाद भी इएसएस लेने वाला व्यक्ति बिजनेस कर सकता है या दूसरी नौकरी में भी जा सकता है* जो लोग कंपनी में काम नहीं कर पा […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement