टाटा स्टील ने पहला चीफ डायवर्सिटी ऑफिसर तैनात किया असंपादित

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने जैविक विविधता से लेकर हर तरह के पर्यावरणीय मामले की देखरेख करने के लिए पहली बार चीफ डायवर्सिटी ऑफिसर तैनात किया है. एमडी टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से यह पदस्थापन किाय गया है ताकि टाटा ग्रुप अपनी नीतियों का अनुपालन को सुनिश्चित कर सके. इसके लिए महिला ऑफिसर अत्रायी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 12:06 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने जैविक विविधता से लेकर हर तरह के पर्यावरणीय मामले की देखरेख करने के लिए पहली बार चीफ डायवर्सिटी ऑफिसर तैनात किया है. एमडी टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से यह पदस्थापन किाय गया है ताकि टाटा ग्रुप अपनी नीतियों का अनुपालन को सुनिश्चित कर सके. इसके लिए महिला ऑफिसर अत्रायी सरकार सन्याल को पदस्थापित किया गया है. वे वर्तमान में सीओएमएस ब्रांडेड प्रोडक्ट है. उनको अपने काम के अलावा यह प्रभार दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version