पफ स्लीव टॉप फैशन एप्स 3 (असंपादित)
नाम- पफ स्लीव टॉप कीमत- 1000 रुपयों से लेकर 1500 रुपयों तक की रेंज में उपलब्ध खासियत- जॉर्जेट फैब्रिक के साथ डिजाइन दे स्टायलिश लुक पफ स्लीव टॉप का अपना ही मजा लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर युवा वैसे आउटफिट को पहनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जिसे पहन कंर्फ्ट का एहसास हो साथ ही उसमें स्टाइल भी […]
नाम- पफ स्लीव टॉप कीमत- 1000 रुपयों से लेकर 1500 रुपयों तक की रेंज में उपलब्ध खासियत- जॉर्जेट फैब्रिक के साथ डिजाइन दे स्टायलिश लुक पफ स्लीव टॉप का अपना ही मजा लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर युवा वैसे आउटफिट को पहनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जिसे पहन कंर्फ्ट का एहसास हो साथ ही उसमें स्टाइल भी झलके. पफ स्लीव टॉप में भी कुछ ऐसी ही खासियत है. असल में स्टाइलिश इस टॉप को प्योर जॉर्जेट मैटेरियल से तैयार किया गया है. वहीं इसकी डिजाइन व स्टीचिंग इस ड्रेस को खास बनाती है. इसका फैब्रिक व डिजाइन ही है जिसके कारण यह आउटफिट युवा दिलों की धड़कन बना हुआ है. यानि इस ड्रेस को लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं. हो भी क्यों ना आखिर इस ड्रेस में स्टाइल व कंर्फ्ट दोनों ही शुमार है. मौजूदा मार्केट में इस ड्रेस की कीमत हजार रुपयों से लेकर 1500 तक की रेंज में उपलब्ध है. इस ड्रेस को 15 से लेकर 25 साल तक की लड़कियां इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं. वहीं यह आउटफिट खास तौर पर इसी मौसम के लिए डिजाइन की गयी है. मौसम में फैशनेबल बने रहने के लिए फैशनेबल ड्रेस पहनना काफी ज्यादा जरुरी होता है. यही वजह है कि लड़कियां इस ड्रेस को काफी ज्यादा पसंद करती हैं.