मानगो में दो गुट भिड़े, फायरिंग

जमशदेपुर : मानगो में छेड़खानी के मामले ने सोमवार की रात उग्र रूप ले लिया. मानगो हनुमान चौक के पास दो गुट के लोग आपस में भिड़ गये. विरोध में टायर जलाकर सड़क जाम करने के बाद दोनों तरफ से पथराव हुआ. बोतल बम भी चले. गोलियां चलायी गयीं. उपद्रवियों ने कई दुकानों को आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:32 AM
जमशदेपुर : मानगो में छेड़खानी के मामले ने सोमवार की रात उग्र रूप ले लिया. मानगो हनुमान चौक के पास दो गुट के लोग आपस में भिड़ गये. विरोध में टायर जलाकर सड़क जाम करने के बाद दोनों तरफ से पथराव हुआ. बोतल बम भी चले. गोलियां चलायी गयीं. उपद्रवियों ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
आस-पास की दुकानों व साइन बोर्ड में तोडफोड़ की गयी. घटना में एक युवक घायल हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस के जवानों ने 22 राउंड हवाई फायरिंग की. पुलिस के समक्ष भी पथराव होता रहा. एसडीओ के आदेश पर धारा 144 लगा दी गयी है.
समाचार लिखे जाने तक मानगो क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. डीएसपी बीएन सिंह, अनिमेष नैथानी और थाना प्रभारी दयानंद के नेतृत्व में ब्रजवाहन को लेकर पुलिस फोर्स दोनों पक्षों को खदेड़ने में लगी रही. रात साढ़े दस बजे हंगामा शुरू हुआ. घटना में सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह भी घायल हो गये हैं. स्थिति नियत्रंण करने के लिए एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, एसपी अभियान, सभी डीएसपी,व्रज वाहन, सभी थाना प्रभारी, क्यूआरटी फोर्स तथा आरएपी को भी बुला लिया गया है.
क्या है मामला : पुलिस के अनुसार मानगो गांधी मैदान में मेला लगा है. इस दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये और मेले में हवाई फायरिंग की. इसके बाद तीनों युवक भागने लगे. इसके बाद युवकों ने भागने के क्रम में पायल सिनेमा देखकर जा रही युवतियों से छेड़खानी की. पुलिस के मुताबिक युवकों ने दाईगुट्ट में भी जाकर पिस्तौल चमकायी, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. दाईगुट्ट के युवक गोलबंद हो गये और हनुमान मंदिर के समक्ष विरोध में सड़क जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे.
वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी गांधी मैदान के पास एक जुट हो गये. दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी और देखते-देखते पथराव शुरू हो गया. पथराव होते ही रोड लाइट बंद कर दी गयी. जिसके बाद माहौल और बिगड़ गया.

Next Article

Exit mobile version