जबरन मेडिकल कराने का विरोध, आज प्रबंधन से मिलेगी यूनियन
जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों को जबरन इएसएस देने और फिर से मेडिकल कराकर अनफिट करार देकर कंपनी से हटाने की शिकायत मिलने को टाटा वर्कर्स यूनियन ने गंभीरता से लिया है. इसे लेकर सोमवार को यूनियन के ऑफिस बियररों ने कांफ्रेंस हॉल में मीटिंग की. इस दौरान एक पेपर भी दिखाया गया, जिसमें मेडिकल […]
इसे लेकर सोमवार को यूनियन के ऑफिस बियररों ने कांफ्रेंस हॉल में मीटिंग की. इस दौरान एक पेपर भी दिखाया गया, जिसमें मेडिकल सेपरेशन या अरली सेपरेशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को हटाने की बात लिखी गयी है. इस पूरे मामले में यूनियन ने विरोध की रणनीति तैयार की है.
ऑफिस बियररों ने मैनेजमेंट के इस रुख का विरोध करने का फैसला किया है. इसे लेकर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और महामंत्री बीके डिंडा को अधिकृत किया गया है जो मैनेजमेंट के उच्चधिकारियों से बातचीत करेंगे. मीटिंग के दौरान इस बात का भी विरोध किया गया, जिसमें कुछ कर्मचारियों को लांग एबसेंट बताकर उनको प्रपोज टू डिस्चार्ज का लेटर दे दिया गया है. इसको लेकर सारे ऑफिस बियररों ने टॉप थ्री को ही बातचीत कर मसले का हल निकालने की अपील की है.