लोहंडा हत्या कांड: एक और आरोपी गिरफ्तार, भुजाली बरामद
झारखण्ड ओडिशा सीमा से पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़बिललोहंडा स्थित मुंडा साईं हत्याकांड में जोडा पुलिस ने एक और आरोपी सुरेश मुंडा उर्फ बबलू को झारखंड-ओडिशा सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. बबलू के पास से हत्या में प्रयुक्त एक भुजाली बरामद की गयी है. 12 जुलाई रविवार की मध्यरात्रि मुंडा साईं निवासी गुरा मुंडा, […]
झारखण्ड ओडिशा सीमा से पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़बिललोहंडा स्थित मुंडा साईं हत्याकांड में जोडा पुलिस ने एक और आरोपी सुरेश मुंडा उर्फ बबलू को झारखंड-ओडिशा सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. बबलू के पास से हत्या में प्रयुक्त एक भुजाली बरामद की गयी है. 12 जुलाई रविवार की मध्यरात्रि मुंडा साईं निवासी गुरा मुंडा, उसकी पत्नी व छह बच्चों पर सोयी अवस्था में रिश्तेवार व गांव के लोगों ने हमला किया था. हमले में पति-पत्नी के अलावा चार बच्चों की मौत हो गयी थी जबकि दो बच्चों को इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस एक महिला समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फोटो :- 21 बडिबल-2 गिरफ्तार आरोपी सुरेश