स्टेशन-जुगसलाई-बर्मामाइंस में हंगामा, दुकानों में तोड़फोड़
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो में सोमवार रात हुई घटना के विरोध में विहिप की ओर से आहूत बंद के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता स्टेशन चौक, जुगसलाई और बर्मामाइंस स्टार टॉकिज के पास के बाजार को बंद कराया. वहीं कई दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. स्टेशन रोड स्थित शराब दुकान में भी धावा बोला गया. बंद समर्थकों […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमानगो में सोमवार रात हुई घटना के विरोध में विहिप की ओर से आहूत बंद के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता स्टेशन चौक, जुगसलाई और बर्मामाइंस स्टार टॉकिज के पास के बाजार को बंद कराया. वहीं कई दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. स्टेशन रोड स्थित शराब दुकान में भी धावा बोला गया. बंद समर्थकों ने स्टेशन चौक के फुटपाथ के पास खुले होटल, जूता व कपड़ा दुकान में तोड़-फोड़ करते हुए बंद कराया. पेट्रोल पंप के पास मुर्गा दुकानदारों को खदेड़ दिया गया. जुगसलाई की दुकानें बंद करायी. स्थिति ऐसी थी कि चारों तरफ भगदड़ की स्थिति हो गयी. गुदड़ी मार्केट में कुछ लोगों ने शराब दुकान में पुरानी रंजिश के तहत तोड़फोड़ की. स्टेशन टीओपी के पास पुलिस के बैरिकेड लगाकर सड़क बंद कर दिया. बर्मामाइंस स्टार टॉकिज के पास की दुकानें बंद कराने के दौरान बंद समर्थक और स्थानीय लोगांे में झड़प हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया. बंद समर्थकों में मुख्यरूप से राजेंद्र कुंवर, संजीव कुमार, अंकेलेश्वर गिरि, गोपाल तिवारी समेत अन्य समेत अन्य थे.