सफल इंसान बनने के लिए 6 बातों पर रखें ध्यान
फ्लैग::: एलएफएस में सेमिनार सह क्विज का आयोजनफोटो एलएफएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों को ना सिर्फ एक स्टूडेंट बल्कि एक सफल इंसान बनने के गुर सिखाये गये. स्कूली बच्चों को देश के अच्छे नागरिक में क्या-क्या गुर होने चाहिए […]
फ्लैग::: एलएफएस में सेमिनार सह क्विज का आयोजनफोटो एलएफएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों को ना सिर्फ एक स्टूडेंट बल्कि एक सफल इंसान बनने के गुर सिखाये गये. स्कूली बच्चों को देश के अच्छे नागरिक में क्या-क्या गुर होने चाहिए इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बातें बतायी गयी. स्कूल की काउंसिलर रॉनिता कर्माकर ने स्कूली बच्चों को बताया कि सफल इंसान बनने के लिए मुख्य रूप से 6 गुण होने चाहिए. इनमें कैरेक्टर, सच बोलना, दूसरों का आदर करना, जिम्मेवारी निभाना, फेयरनेस और सिटीजनशिप शामिल हैं. इनके आने के बाद अच्छे स्टूडेंट के साथ ही अच्छा इंसान भी बना जा सकता है. स्कूल में इसे लेकर कैरेक्टर क्विज का भी आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों से देश के अलग-अलग कैरेक्टर से जुड़े लोगों से संबंधित सवाल भी पूछे गये. इसमें मुख्य रूप से बच्चों से महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एपीजे अब्दुल कलाम समेत कई अन्य लोगों के जीवन से जुड़े सवाल किये गये. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया.