बेल्डीह क्लब : डीएलसी कार्यालय में 22 को वार्ता

जमशेदपुर. बेल्डीह क्लब के वेटर सह सहायक बार मेन को नौकरी से हटाये जाने के मामले में उप श्रमायुक्त ने 22 को वार्ता बुलायी है. उप श्रमायुक्त श्याम सुंदर पाठक ने बेल्डीह क्लब प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए 22 को 12.30 बजे उपस्थित रहने को कहा है. सोहन नाग ने अपनी बरखास्तगी के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 11:06 PM

जमशेदपुर. बेल्डीह क्लब के वेटर सह सहायक बार मेन को नौकरी से हटाये जाने के मामले में उप श्रमायुक्त ने 22 को वार्ता बुलायी है. उप श्रमायुक्त श्याम सुंदर पाठक ने बेल्डीह क्लब प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए 22 को 12.30 बजे उपस्थित रहने को कहा है. सोहन नाग ने अपनी बरखास्तगी के खिलाफ उप श्रमायुक्त के समक्ष शिकायत की थी. जिसमें कहा था कि 15 वर्ष से वहां काम कर रहे थे पर बेल्डीह क्लब सेक्रेटरी फरजान आर हिरजी व जेनरल मैनेजर अभिषेक बनर्जी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन्हें काम से हटा दिया.

Next Article

Exit mobile version