आज भी बस, ऑटो परिचालन पर अनिश्चितता
जमशेदपुर. शहर में बुधवार को बस, ऑटो परिचालन को लेकर अनिश्चितता कायम है. सिटी बस, ऑटो और लंबी दूरी के बस संचालकों का कहना है कि बुधवार को शहर में शांति रही और सुरक्षा मिली तो वे बस, ऑटो का परिचालन करेंगे. बिना सुरक्षा के वाहन चलाने में सक्षम नहीं है. मंगलवार को बस, ऑटो […]
जमशेदपुर. शहर में बुधवार को बस, ऑटो परिचालन को लेकर अनिश्चितता कायम है. सिटी बस, ऑटो और लंबी दूरी के बस संचालकों का कहना है कि बुधवार को शहर में शांति रही और सुरक्षा मिली तो वे बस, ऑटो का परिचालन करेंगे. बिना सुरक्षा के वाहन चलाने में सक्षम नहीं है. मंगलवार को बस, ऑटो में तोड़फोड़ से चालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.