दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच का डीसी कार्यालय पर अनशन शुरू (हैरी 29

दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच का डीसी कार्यालय पर अनशन शुरू फोटोसंवाददाता, जमशेदपुर दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच का डीसी कार्यालय के समीप मंगलवार से अनशन शुरू हो गया. दलमा इको सेंसिटव जोन 2012 के खिलाफ मंच के सदस्य आमरण अनशन पर बैठे हैं. पहले दिन आमरण अनशन पर सपन कुमार महतो, जागरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 11:06 PM

दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच का डीसी कार्यालय पर अनशन शुरू फोटोसंवाददाता, जमशेदपुर दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच का डीसी कार्यालय के समीप मंगलवार से अनशन शुरू हो गया. दलमा इको सेंसिटव जोन 2012 के खिलाफ मंच के सदस्य आमरण अनशन पर बैठे हैं. पहले दिन आमरण अनशन पर सपन कुमार महतो, जागरण पाल, समल बेसरा, किंकर महतो, शिबू सोरेन बैठे. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष प्रदीप बेसरा सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे. मंच की मांग है कि पांच प्रखंड के 136 गांव ( पटमदा, बोड़ाम, नीमडीह, चांडिल, जमशेदपुर ) को इको सेंसिटव जोन से बाहर किया जाये, वन अधिकार अधिनियम 2006 और संशोधन अधिनियम 2012 को लागू किया जाये.

Next Article

Exit mobile version