पुलिस मुख्यालय ने 15 कंपनी अतिरिक्त बल भेजा
जमशेदपुर. शहर की स्थिति नियंत्रित करने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने यहां 15 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल भेजा है. रांची से आइटीबीपी की दो कंपनियां, चार कंपनी सीआरपीएफ, जैप के 300 जवान और दूसरे जिले से 400 जवान सहित पटना से आरएएफ की दो कंपनी फोर्स जमशेदपुर भेजा गया है. सीआरपीएफ, प्रशासन व पुलिस […]
जमशेदपुर. शहर की स्थिति नियंत्रित करने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने यहां 15 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल भेजा है. रांची से आइटीबीपी की दो कंपनियां, चार कंपनी सीआरपीएफ, जैप के 300 जवान और दूसरे जिले से 400 जवान सहित पटना से आरएएफ की दो कंपनी फोर्स जमशेदपुर भेजा गया है. सीआरपीएफ, प्रशासन व पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने कैंप कियाहालात को काबू में करने के लिए राज्य सरकार ने सीआरपीएफ की मदद ली है. हालात पर नजर रखने के लिए आइजी सीआरपीएफ राकेश मिश्रा खुद पहुंचे. वहीं कोल्हान आयुक्त, डीआइजी, आइजी समेत तमाम वरीय पदाधिकारियों का दल पहुंचा है. हालात पर नजर रखी जा रही है.