अस्पतालों को तैयार रहने का आदेश

जमशेदपुर. शहर में धारा 144 और कार्फ्यू लगने के आदेश जारी होने के बाद एमजीएम व सदर अस्पताल को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. निजी अस्पतालों में दवा, एंबुलेंस व डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ को तैनात किया गया है. वहीं सिविल ने सर्जन सदर अस्पताल व अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 12:06 AM

जमशेदपुर. शहर में धारा 144 और कार्फ्यू लगने के आदेश जारी होने के बाद एमजीएम व सदर अस्पताल को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. निजी अस्पतालों में दवा, एंबुलेंस व डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ को तैनात किया गया है. वहीं सिविल ने सर्जन सदर अस्पताल व अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आर वाई चौधरी ने एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों व नर्स को दवा के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया है. दोनों अस्पतालों में एंबुलेंस सहित डॉक्टर को मौजूद रहने को कहा गया है. एमजीएम के जूनियर डॉक्टर लेट से गये कॉलेज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्र अस्पताल में पढ़ाई करने के लिए आये थे. बस नहीं चलने के कारण उन लोगों को काफी देर के बाद किसी तरह कॉलेज के हॉस्टल पहुंचाया गया. इसके साथ ही अस्पताल में कार्य करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों की संख्या अस्पताल में काफी कम थी.

Next Article

Exit mobile version