साईं कांप्लेक्स में गायत्री पुस्तक मेला
(फोटो गायत्री के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर अखिल विश्व गायत्री परिवार की मानगो शाखा की ओर से मानगो मून सिटी रोड स्थित साईं कांप्लेक्स में पुस्तक मेला विधिवत आरंभ हुआ. दो दिवसीय उक्त पुस्तक मेले का बुद्धिजीवियों ने विधिवत उद्घाटन किया. याद रहेकि गायत्री परिवार की ओर से विगत महीने से शहर के विभिन्न […]
(फोटो गायत्री के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर अखिल विश्व गायत्री परिवार की मानगो शाखा की ओर से मानगो मून सिटी रोड स्थित साईं कांप्लेक्स में पुस्तक मेला विधिवत आरंभ हुआ. दो दिवसीय उक्त पुस्तक मेले का बुद्धिजीवियों ने विधिवत उद्घाटन किया. याद रहेकि गायत्री परिवार की ओर से विगत महीने से शहर के विभिन्न स्थानों में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर वर्ग के लोगों के लिए पुस्तकें उपलब्ध करायी जा रही हैं. पुस्तक मेले में गायत्री परिवार के सदस्य श्रमदान कर पुस्तक मेले को सफल बनाया जा रहा है. मेले में श्रमदान करने वालों में रेखा शर्मा, सरोज पांडे, कमलेश ठाकुर, कमल किशोर, आरएन सिंह, शारदा सिंह, इंदु देवी आदि योगदान कर रहे हैं.