जमशेदपुर से नगर कीर्तन जायेगा पटना (त्रिलोचन)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरतख्त श्री हरिमंदिर साहिब के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 5 जनवरी 17 को पटना में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव में जमशेदपुर से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. सीजीपीसी की देखरेख में नगर कीर्तन निकाल कर पटना जाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आपसी […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरतख्त श्री हरिमंदिर साहिब के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 5 जनवरी 17 को पटना में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव में जमशेदपुर से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. सीजीपीसी की देखरेख में नगर कीर्तन निकाल कर पटना जाया जायेगा. उन्होंने कहा कि आपसी भेदभाव मिटाकर एकजुट होकर शताब्दी वर्ष मनायें. देश-विदेश से आये लोगों के रहने के लिए 100 कमरे बनवाये जा रहे हैं. कंगन घाट से लेकर पटना घाट तक 20 फुट चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है. शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिलाकर तीन तैयारी एवं स्वागत समितियों का गठन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो दिनों पूर्व इसका निर्णय लिया गया, इसमें उनके अलावा जमशेदपुर से पटना पहुंचे समाजसेवी गुरदेव सिंह राजा, योगेंद्र सिंह, सुखविंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह को ज्ञानी गुरबचन सिंह ने सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया.