बिष्टुपुर : शांति समिति ने शांति की अपील की

जमशेदपुर. बिष्टुपुर थाना शांति समिति के प्रभाकर सिंह व गुरचरण सिंह भोगल के नेतृत्व में पैदल मार्च कर क्षेत्र के लोगों को शांति बनाने की अपील की. गुरचरण सिंह भोगल ने कहा कि धातकीडीह, न्यू रानी कुदर, शास्त्रीनगर, रामदास भट्ठा में मार्च व कैंप कर वहां की जनता को जागरूक किया गया. अफवाहों में न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 12:06 AM

जमशेदपुर. बिष्टुपुर थाना शांति समिति के प्रभाकर सिंह व गुरचरण सिंह भोगल के नेतृत्व में पैदल मार्च कर क्षेत्र के लोगों को शांति बनाने की अपील की. गुरचरण सिंह भोगल ने कहा कि धातकीडीह, न्यू रानी कुदर, शास्त्रीनगर, रामदास भट्ठा में मार्च व कैंप कर वहां की जनता को जागरूक किया गया. अफवाहों में न जाये और आपसी सौहार्द बनाये रखे. तारापोर स्कूल के सामने सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक समिति के सदस्यों ने कैंप किया था. इस मौके पर शैलेंद्र कुमार सिंह, मेराज खान, इंदरपाल सिंह, ज्योति कुमारी सोय, यमुना, साबरी चटर्जी, मो तसलीम, बबलू मुखी समेत कई सदस्य थे.